- Chandigarh UT
- Creative Corner
- Dadra Nagar Haveli UT
- Daman and Diu U.T.
- Department of Administrative Reforms and Public Grievances
- Department of Biotechnology
- Department of Commerce
- Department of Consumer Affairs
- Department of Industrial Policy and Promotion (DIPP)
- Department of Posts
- Department of Science and Technology
- Department of Telecom
- Digital India
- Economic Affairs
- Ek Bharat Shreshtha Bharat
- Energy Conservation
- Expenditure Management Commission
- Food Security
- Gandhi@150
- Girl Child Education
- Government Advertisements
- Green India
- Incredible India!
- India Textiles
- Indian Railways
- Indian Space Research Organisation - ISRO
- Job Creation
- LiFE-21 Day Challenge
- Mann Ki Baat
- Manual Scavenging-Free India
- Ministry for Development of North Eastern Region
- Ministry of Agriculture and Farmers Welfare
- Ministry of Chemicals and Fertilizers
- Ministry of Civil Aviation
- Ministry of Coal
- Ministry of Corporate Affairs
- Ministry of Culture
- Ministry of Defence
- Ministry of Earth Sciences
- Ministry of Education
- Ministry of Electronics and Information Technology
- Ministry of Environment, Forest and Climate Change
- Ministry of External Affairs
- Ministry of Finance
- Ministry of Health and Family Welfare
- Ministry of Home Affairs
- Ministry of Housing and Urban Affairs
- Ministry of Information and Broadcasting
- Ministry of Jal Shakti
- Ministry of Law and Justice
- Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME)
- Ministry of Petroleum and Natural Gas
- Ministry of Power
- Ministry of Social Justice and Empowerment
- Ministry of Statistics and Programme Implementation
- Ministry of Steel
- Ministry of Women and Child Development
- MyGov Move - Volunteer
- New Education Policy
- New India Championship
- NITI Aayog
- NRIs for India’s Growth
- Open Forum
- PM Live Events
- Revenue and GST
- Rural Development
- Saansad Adarsh Gram Yojana
- Sakriya Panchayat
- Skill Development
- Smart Cities
- Sporty India
- Swachh Bharat (Clean India)
- Tribal Development
- Watershed Management
- Youth for Nation-Building
Smart City Warangal: Vision for the City

Start Date :
Sep 24, 2015
Last Date :
Nov 01, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
The Government of lndia has launched an ambitious "Smart Cities Mission" to promote cities that provide core infrastructure and a good quality of life to its citizens, a clean and ...
ताकि समूचा वार्ड, मोहल्ला अथवा काॅलोनी/समिति एक समुदाय की भांति मिलकर कार्य करे, अपनी समस्याएं स्वयं हल सके। एक वार्ड अथवा मोहल्ले के लोग मिलकर दूसरे वार्ड की झांकी देखने जाएंगे और वहां के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करेंगे। इससे नई प्रतिभाओं को सीखने और निखारने का अवसर मिलेगा।
ऐसा कार्यक्रम बनाया जाएगा। जिससे वार्ड/समिति में अपनेपन, प्रेम और विष्वास का अच्छा वातावरण निर्मित करने में हम सफल होंगे। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं के उत्थान, सम्मान, सुरक्षा के प्रति अच्छा वातावरण निर्मित करने वाले कार्यक्रमों पर व्यय किया जाएगा। समस्याओं के समाधान पर चिंतन और उपाय होंगे। जाति, भाषा जैसे बंधन से मुक्त सभी के समग्र विकास के लिए प्रोत्साहन देने वाले कार्यक्रम कराये जाएंगे।
जहां अधिक से अधिक सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी ताकि बच्चे संस्कारित हों ऐसे कार्यक्रम अधिक होंगे फिर चाहे बच्चे सरकारी स्कूल के हों य इंग्लिश मीडियम के ही क्यों न हों सबको अच्छे संस्कार मिल सकेंगे। कार्यक्रमों में नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा, रंगभेद और जातिभेद जैसी बुराईयों को समाप्त करने के उपाय किये जाएंगे। सबको बराबरी से आगे आने का अवसर, मंच उपलब्ध कराया जाएगा।
ये समिति ठीक वैसे कार्य करेगी जैसे दशहरा उत्सव, दुर्गा उत्सव समितियां कार्य करती हैं। ये 50 हजार आबादी की एक समिति किसी बड़े मैदान पर एक जगह ही होलिका दहन, दुर्गा एवं गणेश उत्सव मनायेगी, कदम-कदम पर या सड़क किनारे झांकी निर्माण प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इससे पहले वर्तमान समिति के सदस्यों की बैठक कर उन्हें बड़ी समिति बनाने और मिलजुलकर बड़े पैमाने पर त्यौहार मनाने के लाभ बताये जाएंगे। यानी 50 हजार की आबादी पर एक झांकी सामुदायिक भागीदारी से विराजमान की जायेगी
Hi hello
To make a city smart the most important step is urban planning or urban designing. This is a person who decides the layout the city. He or she will make arrangements for various needs. After this we take a locality and then a another and finally a city will be made smart. Internet connection tourist attraction infrastructure libraries cleaner fuel more school sky scrappers are some trade marks of a smart city. Swatch is also important. Metros and pavements should be for commuters
पर्व, त्यौहार सामूहिक एकता, सद्भाव और आपसी प्रेम के प्रतीक हैं। पर देखा गया है कि त्यौहारों के नाम पर युवाओं के अलग-अलग छोटे-छोटे समूह बन जाते हैं और उनमें त्यौहार मनाने की होड़ लग जाती है और दिखावे के नाम पर जो कुछ होता है उससे समाज, पर्यावरण और बच्चों पर विपरीत असर पड़ता है। होना यह चाहिए कि चाहे होली का पर्व हो या गणेषोत्सव, दुर्गा उत्सव.........नियम ऐसा होगा कि 50 हजार से अधिक जनसंख्या वाली (संख्या कम की जा सकती है) काॅलोनी, मोहल्ले या वार्ड की एक-एक समिति बनाई जाएगी
देश में कई ऐसी इमारतें हैं जो हमें उस समय के इतिहास से रूबरू कराती हैं उत्तरप्रदेश में भी एक ऐसा पार्क उस समय की नई सरकार ने बनवाया था। वर्तमान में नई सरकार द्वारा प्रदेश में शौर्य पार्क बनवाया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि एक ऐसा यादगार, प्रेरक देहदान स्मारक भी बनवाया जाए जो सदियों तक प्रदेश सरकार की उपलब्धि का गवाह बनकर खड़ा रहे जैसे लालकिला, ताजमहल आदि।
स्मार्ट सिटी के समीप जनभागीदारी से देहदान स्मारक बनाया जाएगा महर्षि दधीचि पार्क निर्मित होगा। जिससे अधिक से अधिक लोग देहदान, रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान और त्वचादान के प्रति जागरूक होंगे. साथ ही लाखों लोगों को नया जीवन मिल सकेगा। जिनके जीवन में अंधेरा है उनके जीवन में उजाला लाना भी हम सबका दायित्व है। इसलिए देहदान करने वालों के लिए तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्मारक पार्क में सिंगल विण्डो एवं हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया जाएगा। देश में कई ऐसी इमारतें हैं जो हमें उस समय के इतिहास से रूबरू कराती
सार्वजनिक स्थलों पर भीख मांगने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा....भिखारियों का पुनर्वास होगा.....उन्हें प्रषिक्षण देकर स्वरोजगार योजनाओं, शासकीय योजनाओं का लाभ देकर विकास कार्यों से जोड़ा जाएगा। कोई भी बच्चा या मजबूर माॅ भीख मांगते हुए नहीं दिखेगी। भीख मांगने वाले को पुनर्वास केन्द्र में रखा जाएगा।
param adarniya pradhan manti ji city ko smart banane se kuch nahi hoga desh ko smart banaya jaye. yadi desh smart banega to city,village sabhi, bharat ka kona kona smart ban jayega. hamare pass plan hai jisase poora desh extra-smart ban sakta hai. or bharat sayukt rastra me 1st ya 2nd sthan me pahuch sakta hai. garibi poori tarah se khatm ho sakti hai. poore bharat me vyapt pareshaniya door ho sakti hai. yadi aagya ho to ham sriman ji se samkchh apna plan rakhne ko taiyar hai. thankyou