Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Smart City Warangal: Vision for the City

Smart City Warangal: Vision for the City
Start Date :
Sep 24, 2015
Last Date :
Nov 01, 2015
00:00 AM IST (GMT +5.30 Hrs)
Submission Closed

The Government of lndia has launched an ambitious "Smart Cities Mission" to promote cities that provide core infrastructure and a good quality of life to its citizens, a clean and ...

The Government of lndia has launched an ambitious "Smart Cities Mission" to promote cities that provide core infrastructure and a good quality of life to its citizens, a clean and sustainable environment with the application of 'Smart' Solutions'. The Government of India have identified Warangal as one of the 100 cities to participate for the smart city challenge.

In this context, the Greater Warangal Municipal Corporation (GWMC) is in the process of preparing the Smart City Proposal. The GWMC seeks valuable suggestions of the citizens to formulate the vision for the Smart City Warangal.

A strategic vision shapes a preferred future for a city. A successful vision has economic, spatial, social and environmental dimensions that reflect a city’s unique physical and cultural traits; it provides direction for the activities of the Corporation, citizens and stakeholders; and ensures that citizens, city agencies, and stakeholders are working towards those shared sub-goals. The vision statement should inspire our city’s residents and can even become the branding for our smart city.

The Smart City Advisory Forum of Warangal shall evaluate the vision statement and award the best three entries.

Note: Please restrict to a maximum of 50 words.

Kindly, post your views and ideas till 31st October, 2015.

Reset
Showing 562 Submission(s)
ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

ताकि समूचा वार्ड, मोहल्ला अथवा काॅलोनी/समिति एक समुदाय की भांति मिलकर कार्य करे, अपनी समस्याएं स्वयं हल सके। एक वार्ड अथवा मोहल्ले के लोग मिलकर दूसरे वार्ड की झांकी देखने जाएंगे और वहां के कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी करेंगे। इससे नई प्रतिभाओं को सीखने और निखारने का अवसर मिलेगा।

ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

ऐसा कार्यक्रम बनाया जाएगा। जिससे वार्ड/समिति में अपनेपन, प्रेम और विष्वास का अच्छा वातावरण निर्मित करने में हम सफल होंगे। बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं के उत्थान, सम्मान, सुरक्षा के प्रति अच्छा वातावरण निर्मित करने वाले कार्यक्रमों पर व्यय किया जाएगा। समस्याओं के समाधान पर चिंतन और उपाय होंगे। जाति, भाषा जैसे बंधन से मुक्त सभी के समग्र विकास के लिए प्रोत्साहन देने वाले कार्यक्रम कराये जाएंगे।

ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

जहां अधिक से अधिक सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी ताकि बच्चे संस्कारित हों ऐसे कार्यक्रम अधिक होंगे फिर चाहे बच्चे सरकारी स्कूल के हों य इंग्लिश मीडियम के ही क्यों न हों सबको अच्छे संस्कार मिल सकेंगे। कार्यक्रमों में नवाचार को प्रोत्साहित किया जाएगा, रंगभेद और जातिभेद जैसी बुराईयों को समाप्त करने के उपाय किये जाएंगे। सबको बराबरी से आगे आने का अवसर, मंच उपलब्ध कराया जाएगा।

ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

ये समिति ठीक वैसे कार्य करेगी जैसे दशहरा उत्सव, दुर्गा उत्सव समितियां कार्य करती हैं। ये 50 हजार आबादी की एक समिति किसी बड़े मैदान पर एक जगह ही होलिका दहन, दुर्गा एवं गणेश उत्सव मनायेगी, कदम-कदम पर या सड़क किनारे झांकी निर्माण प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इससे पहले वर्तमान समिति के सदस्यों की बैठक कर उन्हें बड़ी समिति बनाने और मिलजुलकर बड़े पैमाने पर त्यौहार मनाने के लाभ बताये जाएंगे। यानी 50 हजार की आबादी पर एक झांकी सामुदायिक भागीदारी से विराजमान की जायेगी

Bhavik Jain_3
Bhavik Jain_3 9 years 4 months ago

Hi hello
To make a city smart the most important step is urban planning or urban designing. This is a person who decides the layout the city. He or she will make arrangements for various needs. After this we take a locality and then a another and finally a city will be made smart. Internet connection tourist attraction infrastructure libraries cleaner fuel more school sky scrappers are some trade marks of a smart city. Swatch is also important. Metros and pavements should be for commuters

ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

पर्व, त्यौहार सामूहिक एकता, सद्भाव और आपसी प्रेम के प्रतीक हैं। पर देखा गया है कि त्यौहारों के नाम पर युवाओं के अलग-अलग छोटे-छोटे समूह बन जाते हैं और उनमें त्यौहार मनाने की होड़ लग जाती है और दिखावे के नाम पर जो कुछ होता है उससे समाज, पर्यावरण और बच्चों पर विपरीत असर पड़ता है। होना यह चाहिए कि चाहे होली का पर्व हो या गणेषोत्सव, दुर्गा उत्सव.........नियम ऐसा होगा कि 50 हजार से अधिक जनसंख्या वाली (संख्या कम की जा सकती है) काॅलोनी, मोहल्ले या वार्ड की एक-एक समिति बनाई जाएगी

ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

देश में कई ऐसी इमारतें हैं जो हमें उस समय के इतिहास से रूबरू कराती हैं उत्तरप्रदेश में भी एक ऐसा पार्क उस समय की नई सरकार ने बनवाया था। वर्तमान में नई सरकार द्वारा प्रदेश में शौर्य पार्क बनवाया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि एक ऐसा यादगार, प्रेरक देहदान स्मारक भी बनवाया जाए जो सदियों तक प्रदेश सरकार की उपलब्धि का गवाह बनकर खड़ा रहे जैसे लालकिला, ताजमहल आदि।

ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

स्मार्ट सिटी के समीप जनभागीदारी से देहदान स्मारक बनाया जाएगा महर्षि दधीचि पार्क निर्मित होगा। जिससे अधिक से अधिक लोग देहदान, रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान और त्वचादान के प्रति जागरूक होंगे. साथ ही लाखों लोगों को नया जीवन मिल सकेगा। जिनके जीवन में अंधेरा है उनके जीवन में उजाला लाना भी हम सबका दायित्व है। इसलिए देहदान करने वालों के लिए तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्मारक पार्क में सिंगल विण्डो एवं हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया जाएगा। देश में कई ऐसी इमारतें हैं जो हमें उस समय के इतिहास से रूबरू कराती

ashish35.srivastava@yahoo.in
Ashish Shrivastava 9 years 4 months ago

सार्वजनिक स्थलों पर भीख मांगने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा....भिखारियों का पुनर्वास होगा.....उन्हें प्रषिक्षण देकर स्वरोजगार योजनाओं, शासकीय योजनाओं का लाभ देकर विकास कार्यों से जोड़ा जाएगा। कोई भी बच्चा या मजबूर माॅ भीख मांगते हुए नहीं दिखेगी। भीख मांगने वाले को पुनर्वास केन्द्र में रखा जाएगा।

oceanyouths
oceanyouths 9 years 4 months ago

param adarniya pradhan manti ji city ko smart banane se kuch nahi hoga desh ko smart banaya jaye. yadi desh smart banega to city,village sabhi, bharat ka kona kona smart ban jayega. hamare pass plan hai jisase poora desh extra-smart ban sakta hai. or bharat sayukt rastra me 1st ya 2nd sthan me pahuch sakta hai. garibi poori tarah se khatm ho sakti hai. poore bharat me vyapt pareshaniya door ho sakti hai. yadi aagya ho to ham sriman ji se samkchh apna plan rakhne ko taiyar hai. thankyou