MENTORING YOUNG AUTHORS-hindi test
परिचय
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत युवाओं के सशक्तिकरण और एक सीखने वाला इकोसिस्टम बनाने पर जोर दिया है, जो युवा पाठकों/सीखने वालों को दुनिया में भविष्य की नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार कर सकता है।
इस लक्ष्य को बढ़ावा देने, और देश की आजादीकी75 वर्षगांठ मनाने के लिए, YUVA: युवा लेखकों को परामर्श (Mentoring Young Authors) हेतु प्रधानमंत्री की की राष्ट्रीय योजना भविष्य के इन लीडर्स की नींव को मजबूत करने में योगदान देगी।
युवाओं की आबादी वाले देशोंकी सूची में भारतसबसे ऊपर है, हमारे पास युवा शक्ति की भरपूर क्षमता और उर्जा है जिनका उपयोग राष्ट्र निर्माण मेंकिया जा सकता है। यह जन सांख्यिकीय लाभ भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को अभूतपूर्व बढ़त प्रदान करता है। रचनात्मकयुवा लेखकों की एक नई पीढ़ी को प्रशिक्षण व परामर्श प्रदान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत बड़े स्तर पर प्रयास करने कीआवश्यकता है।
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर परइस योजना के तहत भारतीय साहित्य के नए प्रतिनिधियों को तैयार करने की परिकल्पना की गई है। हमारा देश पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में तीसरे स्थान पर है, और स्वदेशी साहित्य की इस निधि को आगे बढ़ाने देने के लिए, यह जरूरी है कि हम इसे वैश्विक स्तर पर पेश करें।
इस योजना से भारतीय विरासत, संस्कृति और ज्ञान को बढ़ावा देने के लिएयुवा लेखकों को तैयार करने में मदद मिलेगी, जोन केवल विविध विषयों पर लिख सकेंगेबल्कि इच्छुक युवाओं को अपनी मातृभाषा में लिखने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का एक अवसर भी प्रदान करेंगे।
यह कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री के वैश्विक नागरिक के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा और भारत को विश्व गुरु के रुप में पुनः स्थापित करेगा।
लक्ष्य

यह योजना 30 वर्ष से कम उम्र के युवा लेखकों का एक पूल तैयार करेगी जो खुद को और भारत की संस्कृति को किसी भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाना चाहते हैं, साथ ही इससे भारतीय संस्कृति और साहित्य को विश्व स्तर पर पेश करने में मदद मिलेगी।
युवा लेखकों को फिक्शन, नॉन-फिक्शन, यात्रा, संस्मरण, नाटक, कविता और ऐसे विभिन्न शैलियों के लेखन में कुशल बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह नौकरी के अन्य विकल्पों के समान ही पसंदीदा पेशे के तौर पर पढ़ने और ज्ञान अर्जन कोबढ़ावादेगा, जिससे देश के बच्चों को पढ़ाई और ज्ञान को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा, यह महामारी के मुश्किल वक्त में युवाओं केमानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करेगा।
कार्यान्वयन और निष्पादन
कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के बीपी डिवीजन के तहत) मेंटरशिप के परिभाषित चरणों के तहत योजना का चरणबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करेगी।
युवा लेखकों की चयन प्रक्रिया
- MyGov पर अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 75 लेखकों का चयन किया जाएगा।
- चयन एनबीटी द्वारा गठित एक समिति द्वारा किया जाएगा।
- यह प्रतियोगिता 4 जून से 31 जुलाई 2021 तक चलेगी।
- मेंटरशिप योजना के तहत प्रतियोगियों को 5000 शब्दों की पांडुलिपि प्रस्तुत करनी होगी ताकि एक पुस्तक की समुचित रचना से संबंधित उपयुक्तता को आंका जा सके
- चयनित लेखकों के नामों की घोषणा 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की जाएगी।
- मेंटरशिप के आधार पर, चयनित लेखक मनोनीत मेंटर के मार्गदर्शन में अंतिम चयन हेतु पांडुलिपियां तैयार करेंगे।
- विजेताओं की प्रविष्टियां 15 दिसंबर 2021 तक प्रकाशन के लिए तैयार की जाएंगी।
- प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण 12 जनवरी 2022 को युवा दिवस या राष्ट्रीय युवा दिवस पर किया जा सकता है।
- प्रतियोगिता भारत के नागरिकों के लिए खुली है जो 1 जून 2021 को 30 वर्ष से कम आयु के हैं।भारत से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिक जिनके पास पीआईओ कार्ड(पर्सन ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) या भारतीय पासपोर्ट रखने वाले एनआरआई (अनिवासी भारतीय) भी इस प्रतियोगिता में भी भाग ले सकते हैं।
- प्रतियोगी अपनी प्रविष्टि सफलतापूर्वक जमा करने पर भागीदारी का प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि यह प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक जमा की गई प्रविष्टि की केवल एक पावती हैऔर किसीभी तरह से मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए चयन की गारंटी नहीं देता है।
पहला चरण
- प्रशिक्षण (3 महीने)
द्वितीय चरण
- प्रोत्साहन (3 महीने)
Their books thus published will be translated into other Indian languages ensuring the exchange of culture and literature between different states of India and thereby promoting Ek Bharat Shrestha Bharat.
Ongoing Activities
Discussion
Inviting Blogs from Young Writers on Favourite Indian Author and Book/Novel
Mentoring YUVA Podcasts

MyGov Samvaad
MyGov Samvaad: Episode 233
A writer’s life is challenging, and sometimes we get so caught up in day-to-day life, that we forget that passion and inspiration...

MyGov Samvaad
MyGov Samvaad: Episode 231
On this special edition of MyGov Samvaad, we interact with Maityree Chowdhary to understand what makes a writer,....

MyGov Samvaad
MyGov Samvaad: Episode 232
On this exclusive edition of MyGov Samvaad, we interact with Dr Vikram Sampath to understand the process of creativity,...