Home | MyGov

Accessibility
Accessibility Tools
Color Adjustment
Text Size
Navigation Adjustment
Screen Reader iconScreen Reader

Tune in to 117th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 29th December 2024

Tune in to 117th Episode of Mann Ki Baat by Prime Minister Narendra Modi on 29th December 2024

Read
Comments closed for this talk.
NiharikaBadri
NiharikaBadri 1 month 1 week ago

Subject: Request for Job Opportunities for Fresh Fashion Designers

Respected Prime Minister,

I am a fresh graduate in fashion design, writing to address the lack of job opportunities for young designers in India’s expanding fashion industry. Despite its growth, many fresh graduates face challenges in finding platforms to showcase creativity and gain experience.

I kindly request the government to create job opportunities and internships for fresh designers, especially in textile development, sustainable fashion, and design education. This will:

Foster innovation and global competitiveness.
Promote sustainability in design.
Support skill development.
Revitalize local economies, especially rural areas.
Preserve and modernize India’s traditional textiles.
Supporting young designers will empower the next generation and help India lead in global fashion.

Thank you for your consideration.

Sincerely,
Niharika Badri

Amit_18564
Amit 1 month 1 week ago

नमस्ते प्रधानमंत्री जी
मैं आपको अपनी बात इस कार्यक्रम के ज़रिए बताना चाहता हूं आज के समय में यमुना नदी में स्नान या उसके पास जाना भी खतरे का काम है क्योंकि वह बहुत दूषित हो गई है जिस कारण पर्यावरण बहुत प्रभावित हो रहा है और लोग अनेक बीमारी से जूझ रहे है ।और मैने बाकी जानकारी इस फोटो में लिखी है।
मैं आपसे अनुरोध करूंगा की आप इसे देखने कष्ट करे। और मैं आपका बहुत आभारी हूं क्योंकि आपके इस कार्यक्रम की वजह से में अपने विचार व्यक्त कर पाया धन्यवाद ।
हम भारतीयो का कर्तव्य है की हम खुद से पहले देश का सोचे ।

mygov_1735319778138301051
N Sivaramakrishna
N Sivaramakrishna 1 month 1 week ago

Sirs, Namaste. As a sr ctzn & a retiree from Air India, Hyd, I submit & suggest to make it lawfully valid & possible to insist on giving a copy of passenger's Aadhar card for road, rail airlines travels, for both inter & intra-state travels, in view of increasing anti-social & terrorist activities. Apart, the staff concerned must be asked to verify authenticity of such copies before embarking the vehicles booked & confirmed to travel. This is to check nuisance to the states, centre and all other stakeholders.

BajrangSingh_80
BajrangSingh 1 month 1 week ago

श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय, प्रणाम मैं पिछले चार वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा हूँ जिसके अंतर्गत मेरे जिले में लाखों पेड़ दीमक की चपेट में आ चुके हैं। उनमें से हजारों पेड़ सूख चुके हैं और लाखों की संख्या मे सूखने की ओर अग्रसर हैं, जो बचे हुए पैड हैं,उन पर मैं गौमूत्र और गाय के गोबर से कीटनाशक बनाकर समय समय पर स्प्रे कर दीमक से बचाने का काम कर रहा हूँ ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में पर्यावरण संबंधी समस्याओं से बचा जा सके। इस प्रकार मैंने हजारों बड़े पेड़ो को दीमक के प्रकोप से बचाया है। तथा मैं प्रत्येक वर्ष खाटूश्यामजी व जीण माताजी मैले मे जाकर श्रद्धालुओं को सिंगल यूज प्लास्टि के दुष्परिणाम बताकर इसको रोजमर्रा के इस्तेमाल से हटाने की अपील भी कर रहा हूं। हाल ही में मैंने क्षेत्र के लोगों को जल बचाने का संदेश देते हुए अपने खर्चे पर तीन सौ (300 वर्ष) पुरानी बावड़ी की साफ सफाई करवाई। मेरा यह प्रयास निरंतर जारी है,
प्रार्थी
बजरंग सिंह,
गांव -रानीपुरा, वाया -जाजोद,
तहसील -खंडेला,जिला-सीकर(राज)
मो.9887768423

VENU ALLAM
VENU ALLAM 1 month 1 week ago

Hi Sir, We are parents of an autistic kid, from Nov-21 we started occupational, Behavior and speech therapies. we are seeing some development but we are not sure is it because of the therapies OR because of his age growth. till now, we spent nearly 12 lakhs for therapies only and we don't know how much we need to spend. business people identified therapies as business and lot of new therapy centers are coming up daily with fancy packages and using parents weakness about their autistic kid as business. in Hyd itself at least 1K kids are there with this problem parents are spending amounts huge amounts, it become a bigger problem than a cancer.
My suggestion would be create some awareness in India how iodine campaign was in 90s, allocate some funds for research on these kids, Please insist schools give admission to these kids also and provide some special education at least until they gain life skills. at least provide tax benefit for parents who are spending for therapies.

SunilPandey_154
SunilPandey 1 month 1 week ago

आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपसे निवेदन है कि कृषि शिक्षा के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित किया जाय। आपकी सरकार अभी कृषि क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय और महनीय कार्य को अंजाम दे रही है... इससे हम जैसे युवा भी कृषि क्षेत्र में आगे आ रहे हैं... आपने उत्तर प्रदेश को ही नहीं बल्कि हर एक प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में एक नया मोड़ दिया है इसके लिए मैं आपको तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।
आशा है आप कृषि शिक्षा के प्रति युवाओं को प्रोत्साहन देने का कार्य करेंगे और देश को उच्चतम स्थान दिलाएंगे।

BajrangSingh_80
BajrangSingh 1 month 1 week ago

माननीय प्रधानमंत्री महोदय प्रणाम, वर्तमान समय मे अधिकतर किसान फसलों मे रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे है जिसका मानव स्वास्थ्य पर तो सीधा असर पड़ ही रहा है साथ ही रासायनिक पदार्थों से पर्यावरण भी प्रदूषित हो रहा है इससे बचने के लिए मैं किसान साथियों को घरेलू कीटनाशक बनाने की विधि बताकर पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा हूं जिसके अंतर्गत मिट्टी के मटके मे पांच लीटर गाय की छाछ,एक लीटर गौ -मूत्र,पचास ग्राम हींग व एक तांबा का पात्र डाल कर मिश्रण तैयार कर इसको 15 से 20 दिन तक सड़ा कर इसको 40 लीटर पानी मे मिलाकर फसल मे कीटनाशक के रूप मे स्प्रे करने पर फसल को बहुत फायदा होगा,ऐसा करने से किसान साथियों को पैसों की बचत भी होगी तथा साथ ही पर्यावरण मे शुद्धता भी बनी रहेंगी।श्रीमान मैं पिछले चार वर्ष से अपने क्षेत्र मे पर्यावरण संरक्षण का कार्य कर रहा हू तथा इस विधि से तैयार की हुई कीटनाशक का हजारों बड़े पेड़ो पर स्प्रे कर उनको दीमक के प्रकोप से बचाया है,और मेरा यह प्रयास निरंतर जारी हैं ताकि आगामी दिनों मे क्षेत्र मे पर्यावरण संबंधित समस्याओं से बचा जा सकें
*बजरंग सिंह,गांव -रानीपुरा,खंडेला,सीकर,राज.